लखनादौन में वारंटियों को हुए वारंट तामील

 

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। न्यायालय श्रीमति ज्योति सिंह टेकाम जेएमएफसी लखनादौन के न्यायालय के प्रकरण क्रमाँक 806/16 धारा 4, 6, 9 गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 11घ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में 03 साल से फरार स्थायी वारंटियों को वारंट तमील करवाये गये।

इसमें आरोपियों चोखेलाल पिता सिमर लाल उईके निवासी उटेकटा थाना छपारा, हीरा सिंह पिता छोटेलाल लोधी झिरी थाना छपारा, सीताराम पिता शेरसिंग ठाकुर निवासी केरपानी थाना धूमा को न्यायालय माननीय संजू लता देवांगन जेएमएफसी रायपुर के न्यायालय के अप.प्रकरण क्रमाँक 1142/17 धारा 138 एन.आई.ए. एक्ट में वारंट की तामीली करायी गयी।

इसी तरह शहजाद पिता शहीद खान, प्रदीप पिता अमर सिंग चढ़ार, निवासी दोनों लखनादौन, शिव यादव पिता सुक्खू यादव, जगदीश पिता हक्कू झारिया निवासी दोनों सिरोलीपर, सोनू पिता झिन्नू विश्वकर्मा सोहागपुर, विनय पिता कुम्मी लाल विश्वकर्मा बरेला थाना लखनादौन को वारंट तामील करवाये गये।

जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इन सभी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश कर दिया गया।