(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। वर्ष 2014 से फरार चल रहे एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के द्वारा न्यायालय में पेश कर दिया गया।
घंसौर थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बटवानी निवासी इतर लाल (33) पिता बालाराम परते के विरूद्ध धारा 354 के दो मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। बताया जाता है कि इतर लाल वर्ष 2014 से लगातार फरार था जिसके विरूद्ध न्यायालय से वारंट जारी कर दिया गया था। इतर लाल को पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया गया। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।