किसान आंदोलन में व्यापारियों की भूमिका चर्चित!
(ब्यूरो कार्यालय)
केवलारी (साई)। किसानों को उपज का उचित मूल्य दिलाये जाने के लिये केवलारी में अनशन पर बैठे किसानों को केवलारी व्यापारी संघ के द्वारा दिया गया समर्थन चर्चाओं में आ रहा है।
बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व ही केवलारी के व्यापारियों ने बैठक करके इस बात पर सहमति बनायी थी कि हर रविवार को केवलारी में व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर साप्ताहिक अवकाश रखेंगे। इस पर अमल भी आरंभ कर दिया गया था। कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहना भी आरंभ हो गये थे।
हाल ही में किसानों को अपना समर्थन देने वाले केवलारी के व्यापारी संघ के द्वारा रविवार का दिन चुने जाने पर लोग अब इसे दूसरे नजरिये से भी देखते नज़र आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि रविवार के दिन व्यापारियों के द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका था, तब साप्ताहिक अवकाश के दिन किसानों के समर्थन में बंद का स्वांग क्यों!
लोगों के बीच चल रहीं चर्चाओं के अनुसार व्यापारी अगर किसानों से व्यापार के जुड़े होने की बात को मानता है तो व्यापारियों को साप्ताहिक अवकाश की बजाय अन्य किसी दिन अपने प्रतिष्ठान बंद कर किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया जाना चाहिये था।