(आगा खान)
कान्हीवाड़ा (साई)। जिला मुख्यालय से केवलारी जाने वाले मार्ग पर महज 30 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मानेगाँव मोड़ पर सोमवार 22 अप्रैल की सुबह, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने के कारण बाईक पर सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तो वहीं दूसरा घायल हो गया है।
केवलारी थाना के ग्राम मैनापिपरिया निवासी धरम सिंह (45) पिता भोपाल सिंह राजपूत अपने रिश्तेदार चंदू (32) पिता अमर शाह राजपूत के साथ बाईक क्रमाँक एमपी 22 एमडी 5615 पर सवार होकर कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया (छुई) में अपने रिश्तेदार की अंत्येष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये रवाना हुए थे। बताया जाता है कि उसी सफर के दौरान मानेगाँव के समीप उनकी बाईक को ट्रक क्रमाँक एमपी 20 एचडी 0186 ने अपनी चपेट मेें ले लिया।
इस सड़क दुर्घटना में बाईक के दोनों सवार घायल हो गये। घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ पर धरम सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा बनाने के उपरांत, पोस्ट मार्टम करवाये जाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.