किसके सिर होगा सहकारी बैंक का ताज़!

 

 

धड़ों में बंटी काँग्रेस में इस पद के लिये जारी है रस्साकशी!

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। सहकारिता के क्षेत्र में जिला स्तर पर सबसे ज्यादा ताकतर समझे जाने वाले सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद के लिये काँग्रेस के अंदर लाबिंग तेज हो गयी है। सरकार के गठन के लगभग नौ माह बाद अब जिले में काँग्रेस के लगभग सभी धड़ों के द्वारा इस पद को हथियाने के लिये अपने – अपने आकाओं को साधना आरंभ कर दिया गया है।

ज्ञातव्य है कि सहकारी बैंक में भाजपा शासनकाल में अशोक तेकाम के उपरांत स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पायी है। सहकारी बैंक के अध्यक्ष का पद वैसे भी अघोषित तौर पर राज्यमंत्री के समतुल्य ही माना जाता है। इस पद पर बैठने वाले सियासतदार का रसूख सियासी गलियारों में जबर्दस्त तरीके से बुलंद रहता है।

जिला काँग्रेस में चल रहीं चर्चाओं पर अगर यकीन किया जाये तो जिला काँग्रेस अध्यक्ष राज कुमार खुराना, पूर्व विधायक श्रीमति नेहा सिंह, रजनीश हरवंश सिंह, आशुतोष वर्मा, राजा बघेल, मोहन सिंह चंदेल आदि के धड़ों के द्वारा अपने – अपने समर्थित नेता को इस पद पर आसीन करने के लिये कवायद जारी है।

जिला काँग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इस पद के लिये जिले से कुछ नाम भोपाल भेजे गये हैं। इनमें उगली क्षेत्र के एक पुराने काँग्रेसी नेता के अलावा हाल ही में शक्तिशाली हुए एक अपेक्षाकृत युवा का नाम प्राथमिकता के आधार पर भेजा गया है।

सूत्रों का कहना है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष का चुनाव इस बार शायद ही हो पाये। इसके लिये मनोनयन के जरिये ही नियुक्तियां की जा सकती हैं। जिसकी लाठी उसकी भैंस की तर्ज पर अब जिला स्तर के क्षत्रपों के द्वारा अपने – अपने आकाओं को इसके लिये साधना आरंभ कर दिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि जो भी नेता इस पद पर आसीन होगा उसका जनाधार जिले भर में बहुत ही बेहतर इसलिये हो सकता है क्योंकि सहकारी बैंक की जद में सीधे – सीधे जिले के किसान होंगे और किसानों के जरिये अध्यक्ष के द्वारा गाँव – गाँव में अपनी पकड़ मजबूत की जा सकती है।

सूत्रों ने यह भी कहा कि सरकार बनने के उपरांत संगठन के कदमताल अभी भी कार्यकर्त्ताओं को समझ में नहीं आ पा रहे हैं। इसका कारण यह भी माना जा रहा है कि अब तक जिले में प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे के ही बहुत कम भ्रमण हो पाये हैं, तो अन्य मंत्रियों को यहाँ लाकर सिवनी को सौगातें दिलाने का काम तो दूर की कौड़ी ही दिख रहा है।

सूत्रों ने इस बात के संकेत भी दिये हैं कि आपसी गुटबाजी में उलझी काँग्रेस के द्वारा अब तक प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को भी जनता तक पहुँचाने के लिये किसी तरह की ठोस पहल भी नहीं की गयी है। कल तक नगर पालिका के कामों पर हायतौबा मचाने वाली काँग्रेस अब नगर पालिका के मामले में ही मौन दिख रही है।

यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि काँग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मरहूम जकी अनवर खान के निधन के दौरान जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज कुमार खुराना के द्वारा चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की गयी थी। मुख्यमंत्री कार्यालय से इस मामले में जाँच के आदेश होने के लगभग आठ माह बाद भी यह जाँच मुकम्मल नहीं हो पायी है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.