आज फिर नहीं आयेंगे नल!

 

 

नवीन जलावर्धन पर काँग्रेस मौन!

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भरी गर्मी में शहर को पानी के लिये तरसाने वाली भाजपा शासित नगर पालिका परिषद पर जिला प्रशासन का ही कोई बस नहीं रह गया नज़र आ रहा है। नवीन जलावर्धन योजना अभी पूरी नहीं हो पायी है और इसी बीच शुक्रवार 14 जून को पालिका के द्वारा आंशिक जलापूर्ति की बात कही गयी है।

नगर पालिका द्वारा जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार ब्रहस्पतिवार 13 जून को बरघाट नाका टंकी के पास की पाईप लाईन फूट जाने के कारण शुक्रवार को टंकी वाले क्षेत्र में आंशिक जलापूर्ति की जायेगी।

यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि नवीन जलावर्धन योजना को 2016 में पूरा हो जाना चाहिये था पर तीन साल बाद भी यह योजना अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। इस मामले में विधायक दिनेश राय के द्वारा निर्धारित की गयी समय सीमा से 470 दिन और जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के द्वारा तय की गयी समय सीमा से 104 दिन ज्यादा हो चुके हैं। इसके बाद भी अब तक ठेकेदार पर पालिका प्रशासन मेहरबान ही दिख रहा है।

लोगों को इस बात पर सबसे ज्यादा आश्चर्य हो रहा है कि इस मामले में पालिका में विपक्ष में बैठी काँग्रेस को जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज कुमार खुराना के द्वारा सक्रिय क्यों नहीं किया जा रहा है? लोगों का कहना है कि इस साल के अंत में नगर पालिका चुनाव होने हैं और काँग्रेस का ढुलमुल रवैया मतदाताओं को अगर काँग्रेस से विमुख कर रहा हो तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिये।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.