हवा उगलने लगे हैण्डपंप

 

 

(संतोष बर्मन)

घंसौर (साई)। मार्च माह के अंतिम सप्ताह में जहाँ भीषण गर्मी से आमजन हलाकान है वहीं घंसौर व आसपास के कई गाँवों में पेयजल संकट खड़ा हो गया है। हैण्डपंप से पानी की जगह हवा निकल रही हैं और गाँव के टैंकर खाली खड़े हैं। ग्राम पंचायत घंसौर की नलजल योजना ठप्प हो गयी है। ग्रामवासियों को पानी के लिये रात दिन जद्दोजहद करना पड़ रहा है।

पानी की तलाश में लोग जहाँ दूरदराज के क्षेत्रों से पानी भरने मजबूर हैं वहीं निजि बोर मालिक से लोग पानी के लिये मिन्नतें कर रहे हैं। गाँव के रघुनाथ पटेल, शिवनंदन, जगवंदन, मनोज, सेवतीबाई, रामकली, बिस्तोबाई आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत की नलजल योजना जो कि मोहगाँव बाँध से संचालित है, मोटर के जलने से बंद पड़ी है।

उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पंचायत समेत अन्य अधिकारियों को की जा चुकी है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बाँध में पानी कम होने से जहाँ मोटर लगी है वहाँ पानी पर्याप्त नहीं है। बिना पानी की सूखी मोटर चलाये जाने से मोटर जल गयी। ग्रामीणों ने अधिकारियों से शीघ्र ही पेयजल समस्या से निजात दिलाये जाने की माँग की है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.