उत्तरी हवाओं की आमद से ठण्ड दिखा सकती है असर
(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश का एलर्ट मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया हो, पर सिवनी इससे अछूता ही रहेगा। आने वाले दिनों में बारिश का असर कम होते ही उत्तरी हवाओं से ठण्ड की धमक दिखायी पड़ सकती है। ब्रहस्पतिवार से सर्दी का अहसास हो सकता है।
मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि रविवार को मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं। इसके अलावा दिन में हल्की फुल्की फुहार भी पड़ सकती है, पर बारिश की मात्रा इतनी होगी कि मौसम विभाग इसे शायद ही रिकॉर्ड कर पाये।
शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात खुले आसमान तले रखी चीजों पर ओस भी जमी। आने वाले दो तीन दिनों में उत्तरी हवाओं की आमद महसूस की जा सकती है, जिसके कारण 10 अक्टूबर से रात के पारे में गिरावाट दर्ज की जा सकती है। वैसे अभी भी रात के समय ठण्ड का अहसास होने लगा है।
सूत्रों ने बताया कि इस बार हुई घनघोर बारिश के कारण सर्दी के सीजन में ठण्ड भी जमकर असर दिखा सकती है। इस बार इस माह के दूसरे पखवाड़े से ही लोग सर्दी से बचने शॉल, स्वेटर, जर्सी आदि का प्रयोग करते नज़र आयें तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिये।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.