(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जन सामान्य में युवाओं, छात्र, छात्राओं एवं आमजनों में बढ़ती हुई तंबाकू एवं धूम्रपान सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम एवं इनके सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से जन सामान्य को अवगत कराने के उद्देश्य से शुक्रवार 31 मई को विश्व तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर कलेक्टर प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रातः 07 बजे तंबाकू निषेध जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना बिसेन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली दुर्गा मंदिर चौक से प्रारंभ होकर संपूर्ण ललमटिया क्षेत्र से घूमते हुए बड़ा शिव मंदिर से पुनः कार्यक्रम स्थल दुर्गा मंदिर चौक में समाप्त हुई।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना बिसेन सहित उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण बीरेश सिंह बघेल, छिद्दी लाल श्रीवास समाज सेवक, समाजसेवी संस्था से श्रीमति मेंहदी रत्ता, गायत्री शक्तिपीठ परिवार, ब्रह्मकुमारी संस्था, न्यू अभिनव प्रयास संस्था, जिला युवा संधि, मातृ शक्ति संगठन सहित जिले के गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
तंबाकू निषेध जागरूकता रैली एवं आयोजित कार्यक्रम में नशा मुक्ति प्रचार – प्रसार हेतु गायत्री शक्तिपीठ परिवार, जिला युवा संधि, मातृशक्ति संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्त्ताओं द्वारा नारे, बैनर, स्लोगन, न्यू अभिनव प्रयास संस्था द्वारा नशा मुक्ति प्रचार – प्रसार रथ निकाला गया। ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा गीत एवं नशामुक्ति नाटक का प्रदर्शन किया गया।
विभागीय शासकीय कला पथक दल द्वारा नशामुक्ति गीत बीड़ी पीना छोड़ो, तंबाकू खाना छोड़ो प्रस्तुत करते हुए प्रदेश, जिले में नशा मुक्ति का वातावरण बनाना है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार का नशा न करने के लिये प्रेरित किया जा सके।
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के उप संचालक बीरेश सिंह बघेल ने युवाओं, छात्र, छात्राओं, वृद्धजनों, महिलाओं एवं जन सामान्य में बढ़ती हुई तंबाकू एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नशा नाश का कारण है। नशे से कभी किसी का भला नहीं हुआ है। तंबाकू से निर्मित उत्पादों के सेवन से न सिर्फ व्यक्तिगत, शारीरिक और बौद्धिक नुकसान होता है तथा समाज पर भी इसके दूरगामी आर्थिक प्रभाव पड़ता है। अंत में रैली में पहुँचे समस्त जन मानस को तंबाकू एवं धूम्रपान नशा न करने शपथ दिलायी गयी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.