कुत्ते के काटने से युवक घायल

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। आवारा कुत्तों का आतंक जिले मेें हर तरफ देखा जा रहा है। डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र के मानेगाँव निवासी नित्तू (30) पिता भुवन लाल जंघेला बीती रात जब अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में उसके ऊपर कुत्ते ने हमला कर उसे घायल कर दिया।