बिजली के तार से झुलसा युवक

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। कान्हीवाड़ा थानांतर्गत ग्राम रायबरेली ईन्दावाडी के पास बुधवार को एक युवक बिजली के तारों से करंट लगने के कारण झुलस गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई उस स्थान पर रेल्वे की पटरी बिछाए जाने का काम जारी है। इसी दौरान एक युवक के हाथ में रखी लोहे की राड से बिजली के तार छिल गए और उसे करंट लग गया।

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बरेलीपार निवासी अज्जू (22) पिता तारसिंग रेल्वे की पटरी बिछाए जाने के स्थान पर मजदूरी का काम करता है। इसी बीच काम करते समय बिजली के तार से अज्जू के हाथों में पकड़ी हुई राड टकरा गई और अज्जू उससें झूलस गया। उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।