ट्रांसफॉर्मर से झुलसा युवक, हुई मौत

 

 

(संतोष बर्मन)

घंसौर (साई)। पुलिस थाना घंसौर के अंतर्गत तहसील मुख्यालय से महज 05 किलोमीटर दूर ग्राम जाम के समीप स्थित बिजली के ट्रांसफॉर्मर के करंट की चपेट में आने के कारण एक युवक की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सोमवार 20 मई की रात्रि लगभग 10 बजे के आसपास की बतायी जा रही है। कहा जा रहा है कि घटना के समय किशोरी लाल (24) पिता कमल सिंह निवासी ग्राम निचली, उक्त युवक ग्राम जाम के पास स्थित बिजली के खंबे में लगे ट्रांसफॉर्मर में विद्युत प्रवाह सुधारने के लिये चढ़ा हुआ था।

माना जा रहा है कि उस दौरान ट्रांसफॉर्मर में लगे बिजली के तारों में करंट दौड़ रहा था जिसकी चपेट में आने की वजह से वह बुरी तरह झुलस गया। युवक किशोरी लाल की मौके पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मृतक को खंबे से नीचे उतारा तथा शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है।

पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक कई दिनों पहले से बिजली से संबंधित कार्य कर रहा था, कई बार उसे विद्युत कर्मचारियों के साथ बिजली सुधारते भी देखा गया।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.