(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। जब से ‘पंचायत‘ के तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट हुई है, तभी से फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
दर्शक एक बार फिर सचिव जी, प्रधान और बिनोद की कहानी देखने को बेचैन हैं। ‘पंचायत 3‘ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सभी कलाकारों ने शूट शुरू भी कर दिया है। हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि शूटिंग कहां हो रही है। वैसे नीना गुप्ता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ‘पंचायत‘ की प्रधान मंजू देवी के गेटअप में नजर आ रही हैं।
नीना गुप्ता ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में नीना गुप्ता, प्रधान मंजू देवी के लहजे में बोल रही हैं कि वह और पूरी टीम 40 डिग्री तापमान में शूटिंग कर रही है। बहुत बुरा हाल है। वह मुंबई आएंगी तो कोई उन्हें पहचान भी नहीं पाएगा।
वीडियो में नीना गुप्ता कह रही हैं, ‘धूप गरम है। छाता ऊपर से निकल जाता है। धूप आंख और मुंह में लगती है। सब जल गया है। मैं जब मुंबई में आऊंगी तो कोई हमें पहचानेगा ही नहीं।‘ नीना गुप्ता के इस वीडियो पर फैन्स के काफी कमेंट आ रहे हैं।
एक फैन ने लिखा है, ‘वाह, पंचायत 3 की शूटिंग।‘ एक और फैन ने लिखा है, ‘मैम हम सब आपको बहुत पसंद करते हैं। इतना करलो प्लीज हमारे लिए। पंचायत 3 के इंतजार में हैं सब।‘ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘नीना जी, प्रोडक्शन वालों को मिस्ट स्प्रे के साथ फैन्स लगाने के लिए कहिए। कम से कम मॉइश्चर रहने से डीहाइड्रेशन कम होगा।‘
‘पंचायत‘ सीरीज का हर किरदार लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है, फिर चाहे वह प्रधान हो या फिर बिनोद या बनराकस। इस सीरीज ने न सिर्फ लोगों को गुदगुदाया, बल्कि रुलाया और गांव के परिवेश और प्यार से भी रूबरू करवाया। अब फैन्स इस सीरीज के लिए बेसब्र हुए जा रहे हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.