(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है। इस वीडियो में दीपिका अपने पति और एक्टर रणवीर की बैट से पिटाई करते हुए नजर आ रही हैं। रणवीर-दीपिका की इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
आपको बात दें कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को खुद रणवीर सिंह ने अपने सोशल अकाउंट से शेयर किया है। 4 सेकंड की एक विडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि दीपिका कैसे रणवीर को बैट से मार रही हैं और वह उछल रहे हैं। इसे शेयर करते हुए ऐक्टर ने लिखा, ‘मेरी जिंदगी की कहानी, रील और रियल!‘
आपको बता दें कि इस वीडियो शेयर करते हुए रणवीर ने फिल्म 83 में दीपिका की एंट्री और उनके रोल को लेकर इशारा किया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि रणवीर सिंह इन दिनों लंदन में अपनी आने वाली फिल्म ‘83‘ की शूटिंग कर रहे हैं, उनके साथ वहां दीपिका भी हैं। फिल्म में रणवीर कपिल देव के रोल में नजर आएंगे। पहले ऐसी चर्चा थी कि रणवीर की पत्नी का रोल दीपिका पादुकोण निभाएंगी जिसे अब उन्होंने खुद कन्फर्म कर दिया है।
बात करें ‘83‘ की तो डायरेक्टर कबीर खान की यह फिल्म 1983 में हुए वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम को मिली ऐतिहासिक जीत पर आधारित है। इस टीम को कपिल देव ने लीड किया था और फिल्म में उन्हीं का किरदार रणवीर निभा रहे हैं। उनके अलावा साकिब सलेम, हार्डी संधू, एमी विर्क और कई अन्य ऐक्टर्स टीम के बाकी क्रिकेटर्स का रोल प्ले कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.