(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। आलिया भट्ट जल्द ही पिता महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2‘ में काम करने वाली हैं। हाल ही में आलिया ने पिता के साथ काम करने पर कुछ बातें बताईं। आलिया ने कहा कि वो पिता के तौर पर महेश भट्ट की संवेदनशीलता को समझती हैं, लेकिन उनके साथ प्रोफेशनल सेटअप में काम करना अलग है।
आलिया ने कहा, ‘मैं उन्हें डायरेक्टर के तौर पर नहीं जानती हूं। मैं उन्हें पिता के रूप में जानती हूं। डैडी ज्यादातर चीजों पर काफी शांत रहते हैं, लेकिन मुझे अब भी नहीं पता कि वो सेट पर कैसे हैं। उनके साथ काम करने को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं।‘
आलिया ने ये भी बताया कि संजय दत्त ने ही महेश भट्ट को डायरेक्टर की कुर्सी पर लौटने के लिए मनाया। आलिया ने कहा, ‘संजू ने डैड को पुश किया, मैंने नहीं।‘
बता दें कि ‘सड़क 2‘ साल 1991 में आई सड़क का सीक्वल है जिसमें संजय दत्त और पूजा भट्ट नजर आए थे। दोनों सीक्वल में भी साथ दिखेंगे। 25 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में आलिया के साथ आदित्य रॉय कपूर भी दिखेंगे।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.