काजोल की मां की हुई सर्जरी, 1 हफ्ते तक रहेंगी हॉस्पिटल में

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। डाइवर्टीक्युलिटिस बीमारी से पीड़ित होने के चलते मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री तनुजा को सर्जरी से गुजरना पड़ा। मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के एक अधिकारी ने मीडिया एजेंसी को बताया कि सर्जरी के बाद तनुजा की हालत बेहतर है और उम्मीद की जा रही है कि उन्हें एक सप्ताह तक के लिए हॉस्पिटल में ही रहना होगा।

बता दें कि डाइवर्टीक्युलिटिस पाचन तंत्र से जुड़ी बीमारी है जिसमें डायवटीर्कुला नामक छोटे पाउचों में सूजन या संक्रमण हो जाता है जो आंतों की दीवारों पर विकसित होते हैं। पेट में दर्द होने की शिकायत के चलते 75 वर्षीय अभिनेत्री को मंगलवार को हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था।

काजोल भी हॉस्पिटल में अपनी मां से मिलने पहुंचीं जिसकी तस्वीरें सामने आई थीं। तनुजा के हॉस्पिटल में एडमिट होने के महज 2 दिन पहले ही काजोल के ससुर और एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का निधन हो गया था।

तनुजा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो ज्वेल थीफ‘, ‘हाथी मेरे साथी‘, ‘दो चोरजैसी मशहूर फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.