(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) पिछले कुछ समय से न्यूयॉर्क में और इलाज करवा रहे हैं। बेशक वे देश से दूर हैं, लेकिन उनसे मिलने के उनके सगे संबंधी और दोस्त अक्सर जाते रहते हैं। जिसकी जानकारी हमें ऋषि कपूर की वाइफ नीतू कपूर अपने सोशल साइट से देती रहती हैं।
अभी हाल ही में ऋषि कपूर से मिलने बॉलीवुड दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, बोमन इरानी और विक्की कौशल गए थे। इसी बीच ऋषि कपूर से मिलने फेमस उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी पहुंची। ऋषि और नीतू के साथ मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे नीतू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दूसरी तस्वीर में ऋषि की बहन रितु नंदा भी दिख रही हैं।
ऋषि के साथ मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नीतू ने लिखा है- कुछ लोग आपको तसल्ली और मानसिक शांति देने के लिए आते हैं। आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया मिस्टर और मिसेजज अम्बानी।
नीतू द्वारा शेयर की गई इस फोटो में आप देख सकते हैं कि ऋषि पहले से ज्यादा स्वथ्य और अच्छे लग रहे हैं। वहीं ऋषि के चेहरे की स्माइल बता रही हैं वह जल्द ही वापस लौटने के लिए तैयार हैं। अब देखना है कि वह मुबंई कब वापस आते हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.