बेटी आथिया की वजह से मुश्किल में फंसे सुनील शेट्टी

 

 

 

 

मोतीचूर चकनाचूरके प्रोड्यूसर्स ने भेजा लीगल नोटिस

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। सुनील शेट्टी इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनके चर्चा में बने रहने के पीछे उनकी बेटी आथिया शेट्टी को माना जा रहा है। खबर के अनुसार फिल्म मोतीचूर चकनाचूरके प्रोड्यूसर्स सुनील शेट्टी को लीगल नोटिस भेजा है।

आपको यह पता है कि सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया शेट्टी  फिल्म हीरो‘ (Hero) से बॉलीवुड में कदम रखा है। इस फिल्म के बाद  अब आथिया अपनी अपकमिंग फिल्म मोतीचूर चकनाचूरमें नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग काफी दिनों से चल रही है। लेकिन अफसोस है आथिया की यह फिल्म विवादों में घिर गई हैं। इस फिल्म को लेकर अब सुनील और इसके प्रोड्यूसर्स के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

दरअसल, प्रोड्यूसर्स का आरोप है कि फिल्म के प्रोडक्शन के काम में सुनील काफी हद तक दखल देते हैं जिसके चलते वो परेशान हैं। इसी के साथ फिल्म के एडिटिंग के काम में भी सुनील हस्तक्षेप करते हैं जिसके चलते वो सभी नाराज हैं। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने सुनील को ऐसा कुछ भी करने से रोकने के लिए लीगल नोटिस (legal notice) भेजा है। नोटिस भेजकर प्रोड्यूसर्स ने अपने दफ्तर में सुनील के आने पर पाबंदी लगा दी है और इसी के साथ एडिटिंग के काम में भी उनकी दखलअंदाजी पर रोक लगा दी है।

आपको बता दें कि मोतीचूर चकनाचूरमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी,  अथिया के साथ लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजेश भाटिया ने किया है। गौरतलब है कि राजेश और सुनील के रिश्ते हमेशा से काफी अच्छे रहे हैं। लेकिन इस बार फिल्म में अथिया के सीन्स की लंबाई को लेकर इन दोनों के बीच मतभेद देखने को मिला।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.