जब मैंने कुछ गलत नहीं किया तो माफी कैसी : विवेक

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया कि पूरे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। दरअसल, विवेक के ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की गई है जिसके साथ लिखा, हाहा…क्रिएटिव्स…नो पॉलिटिक्स…जस्ट लाइफ। विवेक के इस पोस्ट पर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। सभी उनके इस पोस्ट से गुस्सा हुए हैं।

इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब महाराष्ट्र वुमन कमिशन विवेक के इस ट्वीट पर उनके खिलाफ एक्शन लेगी।

अब इतने बवाल के बाद विवेक ओबेरॉय ने भी अपना रिएक्शन दिया है। विवेक ने कहा, ‘लोग कह रहे हैं कि मैं माफी मांगू। मुझे माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैंने गलत क्या किया है। अगर मैंने कुछ गलत किया है तभी मैं माफी मांगूगा और मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई गलती की है। इसमें गलत क्या है? किसी ने ये मीम ट्वीट किया और मुझे इसमें हंसी आई। मुझे नहीं पता कि लोग इसका इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं। किसी ने मुझे ये मीम भेजा मुझे अच्छा लगा और मैं उस इंसान की क्रिएटिविटी से इम्प्रेस हुआ। अगर कोई आपका मजाक बना रहा है, तो आपको उसे सीरियसली नहीं लेना चाहिए।

महाराष्ट्र वुमन कमिशन के नोटिस पर विवेक ने कहा, ‘मैं उनसे जरूर मिलना चाहूंगा और मैं उन्हें अपनी बात समझाऊंगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत किया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.