जब सान्या मल्होत्रा ने रात के 3 बजे मां को किया फोन . . .

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। मुंबई का न होते हुए भी वहां अपना घर खरीद लेना किसी सपने के सच होने जैसा ही है और ऐसा ही कुछ अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा के साथ हुआ, जब दिल्ली में पली-बढ़ी सान्या ने पिछले साल मायानगरी मुंबई में अपना खुद का घर खरीदा। तब उनका कहना था, ‘यह अब तक की खरीदी गई सबसे महंगी चीज थीलेकिन वह काफी समय से अपना घर लेने के बारे में सोच रही थीं।

वह कहती हैं, ‘मेरे पापा काफी समय से मुझे मुंबई में किसी अच्छी चीज में निवेश करने के बारे में कह रहे थे। उनका कहना था कि किराये के मकान में इतना पैसा बर्बाद करने से अच्छा है कि तुम पैसा जोड़कर खुद का घर खरीद लो, क्योंकि अपना घर अपना ही होता है।

अपने घर में एक साल पूरा करने के बाद सान्या खुशी के साथ कहती हैं, ‘यह एहसास बहुत अच्छा है। अब मेरे परिवार वाले कभी भी मेरे घर आ सकते हैं और आराम से रह सकते हैं। इससे पहले मैं एक कमरे वाले घर में रहती थी, लेकिन यह घर काफी बड़ा है, जिसमें मेरा परिवार भी आराम से रह सकता है।

फिल्म दंगल’ (2016) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली 27 वर्षीय अभिनेत्री कई सालों से अपने परिवार से दूर रह रही हैं। वह कहती हैं कि मुझे अकसर घर की याद सताती है। बकौल सान्या, ‘मुझे दिल्ली और अपनी मां के हाथ का खाना बहुत याद आता है। जब भी मुझे उनकी याद आती है, तो मैं उन्हें फोन करती हूं और वह फ्लाइट से तुरंत मेरे पास आ जाती हैं। एक बार तो मैंने अपनी मम्मी को रात के तीन बजे फोन करके बोला कि आप आ जाओ और अगले दिन वह आ गईं।

मुंबई में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए वह कहती हैं, ‘मुझे नहीं पता कि मुंबई आपको किस तरह का तजुर्बा देती है। लेकिन मैं यह मानती हूं कि यहां मेरा सफर  काफी अच्छा रहा। हर प्रोफेशन में शुरुआती दौर में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पर इस शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया है और यह सफर अभी भी जारी है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं। इन कुछ सालों में मुंबई के साथ मेरा एक अच्छा रिश्ता बन गया है।’     

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.