जब अचानक अक्षय कुमार के सीने से बहने लगा खून

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में 1 अप्रैल के इस दिन को अप्रैल फूल डे के रूप में मनाया गया। हालांकि ये कोई बड़ा त्योहार नहीं है, लेकिन सभी के लिए ये दिन कई सारे मनोरंजन और रोमांच लेकर आता है। हर कोई अपने दोस्त, परिवार और रिश्तेदारों के साथ प्रैंक अथवा मजाक करके इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। इसी लिस्ट में बॉलीवुड अक्षय कुमार का भी नाम शामिल हो गया है। अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और सास डिंपल कपाडिया के साथ एक ऐसा प्रैंक किया जिसे देखकर दोनों काफी डर गईं।

दरअसल एक स्टाइल अवॉर्ड शो के दौरान अक्षय कुमार अपनी फैमिली के साथ शामिल हुए थे। यहां उन्हें ब्लैक सूट में देखा गया। अक्षय ने अपने ब्लैक सूट के अंदर वाइट टी-शर्ट पहन रखी थी। शो के स्टेज पर उनके साथ उनकी सास डिम्पल और पत्नी ट्विंकल भी नजर आईं। तभी अक्षय कुमार अपने सीने पर हाथ रखकर कुछ दर्द सा महसूस करने लगे। और बार-बार अपना सीना सहलाने लगे। इतने में ही अक्षय के सीने से खून निकले लगा, वह खून उनके हाथ में भी लग गया। स्टेज पर यह सब देखकर पास खड़ी डिंपल डर गईं, वहीं ट्विंकल भी हैरान रह गई। इतना ही नहीं, वहां मौजूद दर्शक भी डर गए।

तभी मामला बिगड़ता देख अक्षय कुमार हंसने लगे और बताया कि आज अप्रैल फूल डे है। अक्षय की हरकत देखकर डिंपल और उनकी पत्नी ट्रिवंकल के जान में जान आई।

वहीं अगर अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्‍म केसरी के बाद अब वह सीधे फिल्‍म मिशन मंगल में दिखाई देंगे। इस फिल्म में विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी भी शामिल हैं. फिल्‍म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.