साजिद नाडियाडवाला ने बढ़ाया मदद का हाथ

PM केयर्स फंड में डोनेशन सहित 400 कर्मियों को बोनस देने का किया ऐलान

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। कोरोना के कारण पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। भारत में लॉकडाउन कर दिया है ताकि कोरोना के प्रसार के रोका जा सके। इस बीच शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान और कार्तिक आर्यन जैसे तमाम सितारों ने कोरोना के खिलाफ जंग में दिल खोलकर पैसे दिए हैं। अब इस लिस्ट में प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला का नाम भी जुड़ गया है।

साजिद नाडियाडवाला ने अपने 400 से अधिक कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है। एक बयान जारी कर उन्होंने बताया कि वह हर व्यक्ति की मदद की कोशिश करेंगे। साथ ही नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नाडियाडवाला ग्रैंडसन फाउंडेशन ने पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में भी आर्थिक सहायता देने का संकल्प लिया है।

साजिद नाडियाडवाला ने कहा कि हम अपने 400 से अधिक कर्मचारियों और दिहाड़ी मजदूरों से भी चाहते हैं कि वे थोड़ा योगदान देने की कोशिश करें। हमने उन्हें मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया है। हर कर्मचारी को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए बोनस का एलान किया है जिससे वो समाज में अपना योगदान दे सकें। यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के हर कर्मचारी ने पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता करने का संकल्प लिया है।