‘समुंदर में नहा के’ गाना इसलिए है इनके दिल के करीब

 

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। आर.डी. बर्मन के समंदर में नहा केगाने से जीनत अमान और मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ऑनस्क्रीन सिजलिंग केमिस्ट्री को काफी सराहा गया था।

आईएएनएस के मुताबिक हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री ने फिल्म पुकारका एक किस्सा साझा करते हुए बताया है कि आखिर क्यों इस फिल्म का गाना उनके दिल के करीब है।

सोनी एंटरटेंमेंट पर प्रसारित होने वाले सुपर डांसर चैप्टरके अगले एपिसोड में जीनत ने शूटिंग का किस्सा साझा करते हुए कहा कि मेरे लिए यह गाना काफी यादगार है। मैंने और अमिताभ ने इस गाने की शूटिंग गोवा में की थी। फिल्म कुलीके दौरान अमिताभ घायल हो गए थे और कई महीनों तक अस्पताल में भर्ती रहे।

अभिनेत्री ने आगे कहा कि चोट से उबरने के बाद उन्होंने पुकारफिल्म के इसी गाने से कमबैक किया था। उनके जोश और ऊर्जा को देखकर सभी काफी उत्साहित थे, क्योंकि वह तेज धूप और रेत के बीच गोवा में गाने की शूटिंग कर रहे थे, जिसकी वजह से यह गाना हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।