कंगना के साथ काम करना चाहते हैं करण

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार करण जौहर कंगना रनौत के साथ काम करना चाहते हैं।

बता दें कि कंगना रनौत और करण जौहर एक दूसरे को भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) के मुद्दे पर बहस करते नजर आते हैं। हालांकि एक इंटरव्यू में करण ने कंगना की तारीफों के पुल बांधे। करण ने ये तक कहा कि वह भविष्य में कंगना के साथ काम करना चाहंगे।

करण ने कहा, ‘जाहिर तौर पर कंगना हमारे पास मौजूद सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने पूर्व में भी कहा था कि यदि किसी फिल्म में उन्हें कंगना के साथ काम करने की जरूरत महसूस होती है तो उन्हें इसमें कोई झिझक नहीं होगी।

उल्लेखनीय है कि करण के ही चैट शो कॉफी विद करणमें कंगना एक बार शिरकत करने पहुंची थीं जहां उन्होंने करण को नेपोटिज्म फैलाने के मुद्दे पर घेरा था। उनका कहना था कि करण जैसे निर्देशकों की वजह से बॉलीवुड में नया और फ्रेश टैलेंट जगह नहीं बना पाता है। इसके बाद से दोनों में इस मुद्दे पर खींचतान का सिलसिला चल पड़ा।

दोनों की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जल्द ही करण जौहर की फिल्म कलंकरिलीज होने वाली है। तो वहीं कंगना को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो जल्द ही तमिलनाड़ू की पूर्व सीएम जयललिता के बायोपिक में नजर आएंगी।