(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। शुक्रवार 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम सिवनी के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से रखा गया है।
इस आयोजन में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कराने हेतु उपभोक्ता संरक्षण से जुड़े हुए विभाग जैसे खाद्य विभाग, विद्युत विभाग, दूरसंचार विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, कृषि विभाग, वाणिज्यकर विभाग, फूड एंड ड्रग्स विभाग, बैंकिग एवं जीवन बीमा सेवा आदि विभागों के साथ ही साथ उपभोक्ता संरक्षण हितों से जुड़े हुए स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन एवं अन्य उपभोक्ता संगठनों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
4 thoughts on “विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आज”