(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। लोक सभा चुनावों की रणभेरी बजने के बाद अब लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। मण्डला लोकसभा सीट से सिवनी के एक भी दावेदार का नाम भाजपा की सूची में नहीं है तो बालाघाट से श्रीमती नीता पटेरिया का नाम सामने आता दिख रहा है।
लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी के लिये मध्य प्रदेश महत्वपूर्ण है। आरएसएस ने इस चुनाव को जीतने के लिये पूरी ताकत झोंक दी है। मध्य प्रदेश में आरएसएस से संबद्ध सभी संगठन भाजपा को जिताने के लिये जुट गये हैं। मध्य प्रदेश में फिलहाल भाजपा के पास 26 सीटें हैं। अमित शाह चाहते हैं कि इनमें से एक भी कम न हो।
प्रत्याशियों का चयन इस बार केवल भाजपा हाईकमान की तरफ से नहीं होगा बल्कि आरएसएस और उससे संबद्ध संगठनों के सुझावों पर भी गंभीरता से ध्यान दिया जायेगा। फिलहाल भाजपा सूत्रों ने एक लिस्ट लीक की है। कहा जा रहा है कि ये भाजपा के संभावित प्रत्याशी हैं एवं में इनमें से ज्यादातर का टिकिट फाईनल है। लिस्ट इसलिये लीक की गयी है ताकि संभावित प्रत्याशियों के संदर्भ में पार्टी कार्यकर्त्ताओं का रुख एवं जनता का मूड लिस्ट जारी करने से पहले ही पता चल जाये।
इसमें जबलपुर से राकेश सिंह, इंदौर से सुमित्रा महाजन, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक, भोपाल से आलोक संजर, आलोक शर्मा, धु्रव नारायण सिंह, ग्वालियर से माया सिंह, अनूप मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर, बी.डी. शर्मा, अनूप मिश्रा के नाम सामने आ रहे हैं।
इसके अलावा भिण्ड से अशोक अर्गल, संध्या राय, लाल सिंह आर्य, गुना से प्रभात झा, हरि सिंह यादव, जयभान सिंह पवैया, बालाघाट से लता ऐलकर, मौसम बिसेन, नीता पटेरिया, छिंदवाड़ा से किसी बड़े चेहरे की तलाश जारी है, वहीं, मण्डला से फग्गन सिंह कुलस्ते, संपतिया उईके, ज्योति ओम प्रकाश धुर्वे के नाम सामने आये हैं।
इसी तरह शहडोल से रामलाल रौतेल, ज्ञान सिंह, सीधी से रीति पाठक, गोविंद मिश्रा, सतना से गणेश सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्र, गौरव तिवारी, उज्जैन से चिंतामणि मालवीय, सत्य नारायण जटिया, देवास से रेखा रत्नाकर, सुरेंद्र वर्मा, दमोह से प्रहलाद पटेल, अभिषेक भार्गव के नाम सामने आ रहे हैं।
वहीं, सागर से लक्ष्मी नारायण यादव, जयंत मलैया, रजनीश अग्रवाल, राजगढ़ से रोडमल नागर, रघुनंदन शर्मा, मोहन शर्मा, खरगोन से अंतर सिंह आर्य, सुभाष पटेल, मंदसौर से बंशीलाल गुर्जर, सुधीर गुप्ता, खजुराहो से कुसुम मेहदेले, संजय नगाईच, ललिता यादव, होशंगाबाद से प्रहलाद पटेल, राव उदय प्रताप सिंह, रतलाम से निर्मला भूरिया के अलावा संघ की पसंद का उम्मीदवार, धार से छतरसिंह दरबार, मालती पटेल, मुकाम सिंह, खण्डवा से नंद कुमार सिंह चौहान, अर्चना चिटनिस एवं बैतूल से डी.डी. उईके, गंगा बाई उईके के नाम सामने आये हैं।