बिजली चोरी का मामला पहुँचा कोतवाली

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। बिजली चोरी करते हुए पकड़ाये जाने पर आरोपी, विद्युत विभाग के कर्मचारियों से उलझ गये जिसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज करवायी गयी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी निवासी अमित सिंह पिता अनिल कुमार विद्युत विभाग में कार्यरत हैं। उन्हें जानकारी मिली थी कि शहीद वार्ड के एक स्थान पर चोरी करके बिजली का उपयोग किया जा रहा है। उक्त सूचना पर अमित सिंह बताये गये मौके पर जा पहुँचे जहाँ उन्होंने मुश्ताक खान और सादिक खान को बिजली की चोरी किये जाने से मना किया।

बताया जाता है कि अमित सिंह की समझाईश पर मुश्ताक खान और सादिक खान हत्थे से उखड़ गये और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करने की बजाय, अमित सिंह के साथ बहस आरंभ कर दी। बाद में कोतवाली पहुँचकर अमित सिंह ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपनी शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 353, 186, 34 के तहत मामला कायम करते हुए जाँच आरंभ कर दी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.