बिजली चोरी का मामला पहुँचा कोतवाली

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। बिजली चोरी करते हुए पकड़ाये जाने पर आरोपी, विद्युत विभाग के कर्मचारियों से उलझ गये जिसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज करवायी गयी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी निवासी अमित सिंह पिता अनिल कुमार विद्युत विभाग में कार्यरत हैं। उन्हें जानकारी मिली थी कि शहीद वार्ड के एक स्थान पर चोरी करके बिजली का उपयोग किया जा रहा है। उक्त सूचना पर अमित सिंह बताये गये मौके पर जा पहुँचे जहाँ उन्होंने मुश्ताक खान और सादिक खान को बिजली की चोरी किये जाने से मना किया।

बताया जाता है कि अमित सिंह की समझाईश पर मुश्ताक खान और सादिक खान हत्थे से उखड़ गये और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करने की बजाय, अमित सिंह के साथ बहस आरंभ कर दी। बाद में कोतवाली पहुँचकर अमित सिंह ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपनी शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 353, 186, 34 के तहत मामला कायम करते हुए जाँच आरंभ कर दी है।