जप्त धान की नीलामी 07 को

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा ने बताया कि सेवा सहकारी समिति ताखलाकलां के समिति प्रबंधक श्री सत्यनारायण बघेल कम्प्यूटर आपरेटर श्री अभिषेक कटरे एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी श्री शोभाचंद बघेल के द्वारा गंभीर अनियमितता कर कूट रचित दस्तावेज तैयार करते हुए उपार्जित धान को खुर्द-बुर्द करना एवं कम्प्यूटर संसाधन का उपयोग कर प्रतिरूपण कर छल किया गया है साथ ही उपार्जन केन्द्र पर 1536 क्विंटल धान कीमती 33,53,088/-रूपये का स्पष्ट शॉर्टेज पाया गया है। इस प्रकार कुल मिलाकर 8936 क्विटल उपार्जित धान कीमती 19507288/-रूपये (एक करोड पंचानब्बे लाख सात हजार दो सौ अठठासी रूपये) का गबन किया गया है जो आवेदन पत्र के आधार पर आरोपीगणों का यह कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420,407,468,471,120बी, 409.201 भादवि 66 (सी), 66 (डी) आई०टी० एक्ट का घटित होना पाये जाने से आरोपीगणों के विरूद्व उक्त अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि उपरोक्तानुसार प्रकरण में जप्त की गई धान की नीलामी माननीय न्यायालय में सुपुदर्गी उपरांत किया जाना है। धान की बोरियां 1041 है, मात्रा लगभग 401 क्विटल है जो कि सेवा सहकारी समिति बम्होडी (बरघाट) गोदाम में भंडारित है। समस्त संबंधित व्यापारी मिलर्स दिनांक 07.03.2024 को समय दोपहर 100 बजे गोदाम परिसर सेवा सहकारी समिति बम्होडी (बरघाट) गोदाम में सादर आमंत्रित है। धान का आधार मूल्य 2183/- क्विंटल रखा गया है।