शौचालय बनाने के बाद भी नहीं आ रही खातों में राशि!
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सिवनी विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सीलादेही के गाँव बटवानी में ग्रामीण कृष्णबाई सनोडिया ने रिश्तेदारों से रुपये माँगकर जैसे-तैसे शौचालय तो बना लिया लेकिन लगभग सात माह से शासन की ओर से शौचालय बनाने के नाम पर मिलने वाली राशि अभी तक खाते में नहीं पहुँची है।
पीड़ित ग्रामीण महिला रुपये नहीं मिलने से परेशान हो रही हैं। निराश्रित महिला ने कलेक्टर, जिला पंचायत अधिकारी से माँग की है कि शीघ्र ही शौचालय निर्माण के नाम पर मिलने वाली राशि लगभग 12 हजार रुपये प्रदाय की जाये। पीड़ित महिला ने बताया कि राशि नहीं मिलने की शिकायत उन्होंने सीएम हेल्पलाईन में की है। शिकायत के बाद भी राशि नहीं मिलने से महिला परेशान हैं।
गाँव के और भी हैं परेशान : बटवानी गाँव निवासी अनेक ग्रामवासी ऐसे भी हैं जिनका शौचालय बनने के बाद अभी तक राशि अप्राप्त है। पीड़ित ग्राम वासी नंद किशोर विश्वकर्मा ने बताया कि उनके खाते में अभी तक राशि नहीं मिली है। ग्राम वासियों में शामिल मुकुल डहेरिया, मुकेश यादव, प्रदीप विश्वकर्मा, अजय सनोडिया, गनेश सनोडिया आदि ने बताया कि गाँव में शौचालय बनने के बाद भी राशि नहीं मिलने के साथ अन्य समस्याओं के निराकरण नहीं होने के कारण वे खासे परेशान हैं।