शनि मंदिर में आयोजित होगा श्रावण हरियाली महोत्सव

 

महिला संगठन के द्वारा होगा पौधारोपण

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। पर्यावरण संतुलन और वृक्षों की कमी को पूर्ण करने के लिये नगर के युवाओं द्वारा ग्रीन सिवनी – क्लीन सिवनी अभियान चलाया जा रहा है, जहाँ सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की सहभागिता से पौधारोपण कार्य आरंभ है।

सनातनी परंपरा से पुनः आधुनिक युग में जी रहे परिवारों को परिचित कराने के लिये शनिधाम ट्रस्ट पलारी टेकरी के तत्वावधान में शनिवार 04 अगस्त को हरियाली महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। ट्रस्ट के प्रचार – प्रसार प्रभारी कपिल पांडे ने बताया कि दोपहर 12 बजे से शाम 05 बजे तक महिलाओं के लिये हरियाली पूजन, सावन के झूले, मेंहदी एवं खेल प्रतियोगिताएं तथा पारपंरिक गीत संगीत का कार्यक्रम रखा गया है। इसी दौरान पलारी टेकरी में पौधारोपण कार्य भी किया जायेगा।

नागपुर रोड पर स्थित शनिधाम पलारी टेकरी में पिछले कई वर्षों से निरंतर स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों की मदद से इसे धार्मिक एवं पर्यटक स्थल बनाये जाने का कार्य जारी है, जहाँ बच्चों के लिये झूले एवं अन्य साधन उपलब्ध कराये गये हैं।

इस कार्यक्रम में उषः चेतना मंच, अग्रवाल महासभा, राजस्थानी महिला मण्डल, जिला ब्राह्मण समाज, कलचुरी महिला मण्डल, महिला पतंजलि समिति, सिंधी समाज, ओम शांति समूह, गायत्री मंदिर समिति, मुस्कान सेवा संस्थान, पटवा समाज, चौरसिया समाज, राजपूत – ठाकुर महिला मण्डल, भाजपा महिला मोर्चा, सोनी समाज, राष्ट्र सेविका समिति, सक्सेना समाज, जय अम्बे सिक्योरिटी सर्विस सहित एचडीएफसी बैंक सिवनी के कर्मचारी शामिल होंगे।

शनिधाम ट्रस्ट के सचिव संतोष अग्रवाल एवं प्रमुख सदस्य कमल अग्रवाल सहित ग्रीन सिवनी – क्लीन सिवनी के युवाओं ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।