शालाओं में होगा 01 मई से 16 जून तक ग्रीष्मावकाश

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। स्कूली शिक्षा विभाग ने इस बार मध्य प्रदेश में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। इस बार ग्रीष्म अवकाश एक मई से आरंभ होकर 16 जून तक रहेगा। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने दशहरा, दीपावली और शीत कालीन अवकाश भी अभी से घोषित कर दिया है।

राज्य शासन के द्वारा जारी आदेश के अनुसार दशहरे पर 07 से 10 अक्टूबर तक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इसी तरह दीपावली पर 25 से 30 अक्टूबर तक और शीत कालीन अवकाश 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रहेगा। शिक्षकों को लिये 01 मई से 09 जून तक ग्रीष्म कालीन अवकाश रहेगा। 10 से 15 जून तक शिक्षक पूरे शिक्षा सत्र की योजना तैयार करने के साथ प्रयोग शालाओं को तैयार करेंगे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.