(ब्यूरो कार्यालय)
लखनादौन (साई)। लखनादौन पुलिस के द्वारा चार लोगों के पास से लगभग चार किलो 650 ग्राम गांजा जप्त करने में सफलता हासिल की गयी है।
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि लखनादौन पुलिस ने चार ठिकानों से बड़ी मात्रा में गांजा जप्त किया है। गांजा बेच रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने बताया कि मुखबिर से खबर मिल रही थी कि अलग – अलग गाँवों में अवैध रूप से गांजा बेचा जा रहा है, जिसके बाद टीम बनाकर दबिश दी गयी। आरोपियों को मौके से दबोच लिया गया।
इन पर हुई कार्यवाही : सनाई डोंगरी निवासी बोरा उर्फ शेर सिंह पिता जग्गू झारिया पुरवामाल में गांजा बेचते हुए पकड़ा गया। उसके पास से 750 ग्राम गांजा जप्त किया गया है। इसी प्रकार बगलई निवासी ओम प्रकाश पिता राम कुमार मिश्रा से 1.30 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया। गोसाई खमरिया निवासी देवेन्द्र पिता नोखेलाल सेन अपनी सेलून की दुकान से गांजा बेच रहा था। उसके पास से एक किलो 350 ग्राम गांजा मिला। इसी गाँव का रहने वाला विमल पिता देवी प्रसाद गोल्हानी के पास से सवा किलो गांजा जप्त किया गया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.