(ब्यूरो कार्यालय)
फुलारा (साई)। छिंदवाड़ा मार्ग पर स्थित फुलारा कोहका गांव में शनिवार सुबह हुई जोरदार बारिश से कई घरों में घुटनों तक पानी भर गया है। सुबह करीब 10 बजे से क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण गांव के ज्यादातर घरों में पानी का जमाव हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि घरों में बारिश का पानी जमा होने से गृहस्थी, घर में रखे अनाज व सामग्रियों को नुकसान हुआ है। गांव के घरों में पानी भरने की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी गई है। लेकिन दोपहर तक मदद के लिए प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा।
इस मामले में तहसीलदार प्रभात मिश्रा ने बताया कि कोहका फुलारा गांव के घरों में बारिश का पानी भरने की जानकारी नहीं है। अमले को भेजकर गांव की स्थिति दिखवाते हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.