तेज बारिश में डूब जाती है पुलिया!

 

बारिश में जब चाहे तब बंद हो जाता है आवागमन

(ब्यूरो कार्यालय)

आदेगांव (साई)। आदेगांव से 23 किमी की दूरी पर स्थित खूबी जमकोना गांव सहित लगभग 25 से 30 गांवों के ग्रामीण शेढ़ नदी की पुलिया पर उफनाते तेज पानी की बाढ़ के कारण जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

तेज बहाव के दौरान कई बार इन गांवों का संपर्क दूसरे गांव से टूट जाता है। पानी के तेज बहाब से इस पुलिया के दोनो ओर की साइड पट्टियां भी बह चुकी हैं। इससे पुलिया पर और भी खतरा बढ़ गया है।

इन ग्रामीण क्षेत्रों के बाशिंदों को स्वास्थ्य सेवा जैसी मूलभूत आवश्यकता के लिए भी 25 से 30 किमी का सफर तय करना पड़ता है। आवश्यक रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ साथ उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों व ग्रामीण जनों को 15 से 20 किलो मीटर के दायरे से बाहर ही निर्भर रहना पड़ रहा है।

यमुना प्रसाद उइके, बलराम सिंह धुर्वे, शारत लाल उइके, अशोक भलावी, संतोष, गनेश ताराम ने बताया कि आठवीं कक्षा के बाद इन क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर विराम लग जाता है। आगे की पढ़ाई व्यवस्था न होने की वजह से ये छात्र पढ़ाई छोड़कर खेती किसानी में अपना हाथ बंटाने लगते है।

लोगों ने बताया कि शेढ़ नदी के रपटे पर बड़ा पुल न बनाए जाने के कारण प्रति वर्ष बरसात के चार माह लोगों को परेशानी उठानी पड़ाती हैं। हाल ही में इस पुलिया के ऊपर से बहते हुए पानी को पार करने की कोशिश मे जमकोना के चंदरसिंह पिता कुदाली धुर्वे व ग्राम खूबी के बुद्दूसिंह भलावी की मौत हो गई है। कई बार तो इन गांवों के मवेशी भी इस तेज बहते पानी में बह चुके है।

ग्रामीणों ने बताया हैं कि पिछले दो दशकों से इस क्षेत्र के लोग शासन प्रशासन से सभी ग्रामों मे स्वास्थ्य, हाईस्कूल, रोजगार संबंधी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करवाने की मांग के साथ साथ शेढ़ नदी के पुल को ऊंचा करने की मांग करते आ रहे है। लेकिन इस मांग पर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.