अखाड़ा चौक से निकला मोहर्रम का जुलूस

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। हर साल की तरह इस साल भी नगर में मोहर्रम का जुलूस पिंजारी वार्ड के अखाड़ा चौक से निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में युवक शामिल रहे। अखाड़े में लोगों ने कई तरह के करतब दिखाये। अखाड़ा जुलूस में इमरान अंसारी हनीफ पहलवान समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

भीमगढ़ रोड पर जमील खान के निवास में अखाड़ा जुलूस का स्वागत किया गया। इसके बाद बंजारी वार्ड अखाड़ा चौक में जुलूस का समापन किया गया। मोहर्रम पर्व इस्लामिक नये साल का पहला पर्व है, जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग गम के रुप में मनाते हैं। इस दिन इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की शहादत को याद किया जाता है। अखाड़ा, लंगर, नमाज़, रोज़ा व अन्य इबादत कर मुस्लिम धर्मावलंबी इस पर्व को मनाते हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.