(ब्यूरो कार्यालय)
लखनादौन (साई)। शनिवार और रविवार दरमियानी रात लगभग साढ़े 12 बजे मुखबिर की सूचना पर लखनादौन नगर निरीक्षक महादेव नागोतिया ने टीम के साथ वार्ड क्रमाँक 11 में सजल उसरेठे के मकान में दबिश दी।
बताया जाता है कि पुलिस ने यहाँ से 06 जुआरियों को 52 पत्तों के साथ लगभग 8000 रूपये की राशि सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों में देवेंद्र (34) पिता प्रकाश चंद यादव, अरबाज खान (19) पिता जाहिद खान, वाजिद खान (22), शाहरुख खान पिता मजीद खान, सजल पिता अशोक उसरेठे व राशिद खान (35) पिता शौकत अली को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर 13 जुआ एक्ट व 151 के तहत आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।