भाजपा मनायेगी पीएम का जन्म दिवस सेवा सप्ताह पर्व के रूप में

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रदेश भाजपा से मिले दिशा निर्देशों के तहत जिला भारतीय जनता पार्टी सिवनी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह पर्व के रूप में मनाया जायेगा।

इसके तहत 14 से 21 सितंबर तक जिले मंे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला भाजपा कार्यालय से लेकर मण्डल ओर बूथ स्तर तक इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य के माध्यम से पर्यावरण संबंधित विषय जन-जन तक ले जाने के प्रयास किये जायेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह पर्व के रूप में मानते हुए सिवनी जिले मे जिला भाजपा के संगठन मंत्री केशव भदौरिया के मार्गदर्शन एवं जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेम तिवारी की उपस्थिति में इस सेवा सप्ताह पर्व के जिला प्रभारी संतोष अग्रवाल द्वारा व्यापक कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली गयी है।

इसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस शनिवार 14 सितंबर को टैगोर वार्ड स्थित सूर्य मंदिर एवं पलारी टेकरी स्थित शनिधाम मंदिर में पूजा पाठ अर्चना करते हुए प्रसाद आदि का वितरण कर इस कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी। इसके बाद 17 सितंबर को सेवा सप्ताह पर्व कार्यक्रम के तहत सुबह 09 बजे भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय मे व्याापक स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है तथा इसी दिन यहीं पर निःशुल्क हैल्थ चैकप का कार्यक्रम भी आयेाजित किया गया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.