आबादी क्षेत्र में कबाड़ का व्यवसाय!

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शहर के आबादी वाले इलाकों में कबाड़ का कारोबार होने के कारण मोहल्ला वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ भारी वाहनों की आवाजाही के कारण भी लोग परेशान हो रहे हैं।

नगर के व्यस्त क्षेत्र चौरसिया मोहल्ले के चौराहे पर कबाड़ी के घर के सामने अव्यवस्थित ढंग से फैले कबाड़ व यहाँ के कबाड़ से भरे ट्रकों के कारण राहगीरों को आने – जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जागरुक नागरिकों ने बताया कि कबाड़ी द्वारा अपने घर के सामने कबाड़ का ढेर लगाया गया है। इसके कारण यह व्यस्त रहने वाला चौराहा संकीर्ण हो गया है।

नागरिकों की मानें तो कबाड़ से भरे ट्रक आदि खड़े रहने के कारण इस मार्ग से आने जाने वाले दोपहिया वाहन चालकों सहित छात्र – छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कबाड़ के कारण यहाँ की सड़क भी टूट फूट गयी है। इसमें बरसात का पानी भरा रहता है। यहाँ पर बनाया गया भारी गति अवरोधक भी दोपहिया वाहन चालकों व साईकिल चालकों के लिये मुश्किलें खड़ी करता है। यहाँ पर खड़े होने वाले ट्रकों के कारण दूसरी ओर से वाहन नहीं दिखायी देते हैं जिससे छात्र – छात्राएं दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.