चार दिन रह सकते हैं राहत भरे

 

 

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। भादों में बारिश के बाद त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे सिवनी वासियों के लिये यह खबर राहत भरी हो सकती है कि आने वाले चार दिनों तक अधिक बारिश की उम्मीद कम ही है। चार दिन बाद बारिश एक बार फिर तेज हो सकती है।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि फिलहाल लोग यह समझने की भूल न करें कि बारिश अपने अंतिम दौर में है। सूत्रों ने बताया कि झारखण्ड के ऊपर बने चक्रवाती हवा के घेरे ने सोमवार की शाम और मंगलवार को दिन में जमकर बारिश करवायी।

सूत्रों ने बताया कि अरब सागर की ओर से आ रही हवा के कारण मौसम में नमी बनी हुई है। वहीं, गुरुवार एवं शुक्रवार के बीच बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनने की संभावना है। इसका प्रभाव रविवार तक शहर पर पड़ेगा। नये सिस्टम से अच्छी बारिश का अनुमान है।

सूत्रों ने मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से बताया कि बुधवार से शुक्रवार तक तीन मिली मीटर, तो शनिवार को शायद बारिश न हो, पर इसके बाद रविवार को झमाझम बारिश के संकेत सूत्रों ने दिये हैं।