(ब्यूरो कार्यालय)
बरघाट (साई)। बरघाट पुलिस ने एक आरोपी के पास से चोरी की पाँच बाईक जप्त की है। वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों के नाम सामने आये हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि चिरचिरा गाँव निवासी मूलचंद राउत नामक युवक बरघाट में बाईक बेचने के लिये, सब्जी मण्डी लाया था। यह बाईक 10 हजार में बेचने के लिये वह ग्राहक की तलाश कर रहा था। इतनी सस्ती कीमत में गाड़ी बेचे जाने की जानकारी किसी ने बरघाट पुलिस को दे दी।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मूलचंद को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की। उसने बताया कि दीपक ने उसे बेचने के लिये पाँच बाईक दी थीं जिन्हें उसने रख लिया था। बरघाट पुलिस ने मूलचंद के बताये अनुसार दीपक के घर दबिश दी किंतु वह फरार हो गया। सभी वाहनों को जप्त कर जाँच पड़ताल की जा रही है।
मौज मस्ती के लिये चोरी : सिवनी जिले में पिछले कुछ माहों से बाईक चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं। जिले में वाहन चोरों द्वारा आसपास के क्षेत्रों व अन्य जिलों में बाईक चोरी करके, दूसरी जगह बेचने का काम किया जा रहा है। इसमें कई ऐसे युवक शामिल हैं, जो अपने शौक पूरे के लिये वाहनों को चोरी कर औने-पौने दामों में बेच देते हैं अथवा पाटर््स को अलग कर बेचने का काम करते हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.