1338.1 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भू-अभिलेख कार्यालय सिवनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से 28 सितंबर तक 1338.1 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त विकास खण्डवार वर्षा की जानकारी के अनुसार 28 सितंबर तक विकास खण्ड सिवनी में 1578.6 मिली मीटर, कुरई में 913.0 मिली मीटर, बरघाट में 1451.7 मिली मीटर, केवलारी में 1469.2 मिली मीटर, छपारा में 1537.9 मिली मीटर, लखनादौन में 1400.0 मिली मीटर, धनौरा में 1057.0 मिली मीटर तथा घंसौर में 1298.0 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।

इस प्रकार जिले में कुल 10705.4 मिली मीटर रिकार्ड वर्षा दर्ज की गई है। जो गत वर्ष कि तुलना में 3994.8 मिली मीटर अधिक है।