बारिश भिगाते रहेगी पहले पखवाड़े तक सिवनी को

 

 

दशहरे तक थमता नहीं दिख रहा बारिश का दौर, दो सिस्टम हैं सक्रिय

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। सावन में तो अपेक्षाकृत कम पानी गिरा, पर भादों ने जिले को जमकर सराबोर किया। बारिश का दौर नवरात्र के पहले दिन भी जारी रहा। लोग बारिश से हलाकान नज़र आ रहे हैं। लोगों के घरों की छतें जमकर टपक रहीं हैं तो दीवारों पर सीलन के निशान साफ दिखायी देने लगे हैं।

सिवनी में भारी बारिश का दौर जारी है। लोग बारिश से परेशान होते तो दिख रहे हैं पर इसके फिलहाल थमने की उम्मीदें भी कम ही दिखायी दे रही हैं। दो चार दिनों में हल्की फुल्की धूप से लोगों को राहत मिलती है तो एक बार फिर बारिश का दौर आरंभ हो जाता है।

रविवार को सुबह मौसम साफ दिख रहा था। दोपहर दो बजे के आसपास सिवनी में आसमान को काले बादलों ने घेर लिया। इसके बाद बदरा झूमकर बरसे। बारिश के चलते लोग रविवार को घरों में ही दुबके रहे। सितंबर महीने में हो रही लगातार बारिश से लोग अब आज़िज आते दिख रहे हैं।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि आने वाले एक दो सप्ताह मौसम का मिज़ाज इसी तरह का बना रह सकता है। मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से सूत्रों ने बताया कि इस साल मॉनसून की बिदाई अक्टूबर के पहले पखवाड़े के बाद ही होती दिख रही है।

इन दो सिस्टम की वजह से हो रही है बारिश : सूत्रों ने बताया कि सितंबर माह में आधा दर्जन से ज्यादा सिस्टम एक साथ सक्रिय रहने के कारण बारिश का दौर लगातार ही जारी रहा है। फिलहाल दो सिस्टम अभी भी सक्रिय दिख रहे हैं, जिससे अभी मॉनसून की बिदाई के आसार नहीं हैं।

सूत्रों की मानें तो पूरे मध्य प्रदेश में फिलहाल दो सिस्टम सक्रिय हैं। सौराष्ट्र औऱ बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है, जिसका असर प्रदेश में दिखायी दे रहा है। कम दबाव का क्षेत्र बना होने के कारण प्रदेश में भारी मात्रा में नमी आ रही है। यही कारण है कि पूरे मध्य प्रदेश में बारिश का दौर तेजी से जारी है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.