(शरद खरे)
लखन कुँवर की नगरी लखनादौन में नेशनल हाईवे पर बना चौराहा लोगों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। इस चौराहे पर चौबीसों घण्टे धूल के गुबार उड़ रहे हैं। दरअसल, जबलपुर से सिवनी के मार्ग पर लखनादौन शहर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के द्वारा रखरखाव नहीं किया गया है। इसके चलते इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं।
इन गड्ढों को भरने के लिये यहाँ डस्ट डाली गयी थी। बारिश में तो सब ठीक था। पानी की बूंदों के गिरने के साथ ही डस्ट सड़क की सतह पर ही रहा करती थी। जैसे ही बारिश रूकी और मौसम साफ हुआ वैसे ही वाहनों की आवाजाही से सड़क के गड्ढों में पड़ी डस्ट उड़ना आरंभ हो गयी।
लखनादौन शहर का बस स्टैण्ड शहर के अंदर है। लखनादौन से होकर गुजरने वालीं अधिकांश यात्री बस एवं वाहन इसी सड़क के किनारे बने होटल्स ढाबों पर ही रूकते हैं। पहले इस जगह को चट्टी कहा जाता था। उस समय पेट्रोल पंप से लगभग पाँच सौ मीटर दूर ढाबे बने हुए थे, जहाँ रात को गुजरने वाले यात्री वाहन एवं ट्रक आदि रूका करते थे।
समय के साथ सब कुछ बदला और अब लखनादौन में इस सड़क के दोनों ओर ही होटल ढाबों की तादाद बढ़ चुकी है। धूल से सराबोर यहाँ का माहौल निश्चित तौर पर खाद्य पदार्थों को दूषित कर ही रहा होगा। देखा जाये तो स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद के अधीन काम करने वाले खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग को स्वसंज्ञान से इस मामले में कार्यवाही की जानी चाहिये थी।
होना यह चाहिये था कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा नगर परिषद के खाद्य विभाग को एनएचएआई को नोटिस भेजकर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए समय सीमा में इस सड़क को दुरूस्त करवाने की बात कहना चाहिये था। समय सीमा के बाद दोनों ही जिम्मेदार विभागों को एनएचएआई पर जुर्माना ठोक देना चाहिये था।
वस्तुतः ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं नगर परिषद लखनादौन को मानों नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव से ज्यादा लेना-देना ही न हो। हो सकता है अब दोनों ही जिम्मेदार विभागों के द्वारा एनएचएआई की मश्कें कसी जायें।
इस मामले में लखनादौन के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी चाहिये था कि वे भी इस मामले में एनएचएआई के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर हकीकत से रूबरू करवाकर लखनादौन के नागरिकों सहित यहाँ से गुजरने वाले लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को बंद कराया जाता।
संवेदनशील जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह से जनापेक्षा है कि लखनादौन से होकर गुजरने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क के सुधार हेतु एनएचएआई को इसके लिये पाबंद करें कि वह समय सीमा में इस सड़क का रखरखाव करे, ताकि लोगों को धूल के गुबारों से निजात मिल सके।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.