सड़क सुरक्षा और स्वच्छता पर कार्यशाला

 

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। स्वामी विवेकानंद कॉलेज में सड़क सुरक्षा व स्वच्छता अभियान पर कार्यशाला में मुख्य वक्ता पर्यावरण स्वास्थ्य सुरक्षा व एक निजि कंपनी के प्रबंधक शिवानंद येरवार उपस्थित रहे।

उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियम महत्वपूर्ण होते हैं। नियमों का ज्ञान न होने से व्यक्ति दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। प्रतिवर्ष एक लाख 52 हजार व्यक्ति असमय मृत्यु का शिकार हो रहे हैं। धैर्य के साथ व सीट बैल्ट, हेल्मेट पहनकर ही वाहन चलायें।

उन्होंने वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियम का पालन करते हुए वाहनों को ओवरटेक नहीं करना चाहिये, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भूमिका सराहनीय रही। कार्यशाला के अंत में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी। कॉलेज परिसर की साफ सफाई की गयी। संचालन डॉ.पी.के. भिमटे ने किया।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.