(ब्यूरो कार्यालय)
गोपालगंज (साई)। गांधी जयंति के अवसर पर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्लास्टिक मुक्त भारत का निर्माण करने के उद्देश्य से कागज व कपड़ों से बने थैलों का प्रदर्शन विद्यार्थियों ने किया। स्कूल में पदस्थ शिक्षिका ज्योति उईके ने बताया कि विद्यार्थियों ने कागज व कपड़ों से बने थैलों के प्रदर्शन के माध्यम से पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। प्लास्टिक बैग का उपयोग न कर सभी पर्यावरण को बचाने में सहयोगी बन सकते हैं।