(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय सिवनी में बंगाली दुर्गा पूजा उत्सव समिति के द्वारा इस वर्ष भी स्थान परिवर्तित कर पंजाब नेशनल बैंक के सामने स्टेट बैंक रोड पर प्रतिमा की स्थापना की जा रही है।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए समिति के सदस्य मोहनीश डे ने बताया कि पिछले 41 वर्षों से बंगाली दुर्गा पूजा उत्सव समिति द्वारा आयोजन किये जाते रहे हैं। सर्वप्रथम दुर्गा पूजा उत्सव मिशन स्कूल के पीछे शील बाबू प्रांगण में आयोजित होता था, उसके बाद बंगाली दुर्गा पूजा एमपीईबी कार्यालय बरघाट नाके में 23 वर्षों तक आयोजित की गयी। इसके बाद यह पूजा नगर के साहू भवन बरघाट रोड में होती रही है।
उन्होंने आगे बताया कि इस बार बंगाली दुर्गा पूजा उत्सव समिति ने स्थान परिवर्तित किया है और इस बार प्रतिमा पंजाब नेशनल बैंक के सामने स्थापित की जायेगी। 08 अक्टूबर तक प्रतिदिन भव्यता के साथ पूजा उत्सव मनाया जायेगा।
बंगाली समाज सिवनी के अध्यक्ष सजल डे ने बताया कि बंगाली दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान प्रतिदिन पूजा, अर्चना, पुष्पांजलि तथा प्रसाद का वितरण किया जायेगा। इसके अलावा 08 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित भी होंगे।
आयोजन समिति के सदस्य दीपक चटर्जी ने जानकारी दी कि दुर्गा प्रतिमा का निर्माण कलकत्ता के मशहूर मूर्तिकार राजापाल के द्वारा गीता मंदिर नागपुर में किया गया है। उक्त प्रतिमा नागपुर से छिंदवाड़ा होते हुए सड़क मार्ग के माध्यम से सिवनी पहुँचेगी तथा स्थापना की जायेगी। शुक्रवार 04 अक्टूबर से नियमित पूजा – अर्चना की जायेगी। आयोजन समिति ने सभी भक्तजनों से पूजा में शामिल होने की अपील की है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.