वर्षा मन को ठंडक पहुँचाने वाली ऋतु है जिसका समूची प्रकृति को इंतजार रहता है, लेकिन इस ऋतु में कुछ स्वास्थ्यगत समस्याएँ भी आमतौर पर सर उठाती हैं। आइए, जानें ऐसी कुछ परेशानियाँ और उनसे बचने के उपाय।
ग्रीष्म ऋतु की तीव्र धूप के कारण या तापमान बढ़ने के कारण शरीर और शरीर की जठराग्नि दोनों दुर्बल हो जाते हैं। ग्रीष्म ऋतु में वात शरीर में रुक्षरूप से संचित हो जाता है और वही वात वर्षा ऋतु की ठंडक पाकर वात दोष के रूप में प्रकोप दशार्ता है।
इस मौसम में खासतौर पर वात दोषनाशक खाद्य वस्तुएँ ग्रहण करें। वर्षा ऋतु में सात्विक आहार लेना चाहिए, जो आसानी से पचे एवं हम स्वस्थ रहें। इस मौसम में अम्लीय खट्टे विटामिन सी युक्त आहार लें। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होगा। दही में काला नमक जमकर खाएँ।
पानी उबालकर पिएँ। साफ-सुथरे कपड़े पहनें जिनमें सीलन बिलकुल न हो। नहीं तो स्किन की कोई भी तकलीफ हो सकती है। बारिश की ठंडी हवा में ज्यादा न बैठें या ज्यादा न घूमें। इससे जोड़ों के दुखने की तकलीफ बढ़ सकती है। बरसात में ज्यादा भीगें नहीं। दिन में सोने से बचें, थोड़ा-सा आराम कर सकते हैं।
बारिश के दिनों में भी व्यायाम जरूर करें। यह सही है कि बारिश के दिनों में आप बाहर घूमने उतनी आसानी से नहीं जा सकते, लेकिन यह भी जरूरी नहीं कि रोज ही बारिश हो। अत: जिस भी दिन बरसात न हो, उस दिन अपने घूमने का क्रम न तोड़ें। इसके अलावा ज्यादा बरसात के दिन भी घर में ही योग तथा अन्य सामान्य एक्सरसाइज करना जारी रखें। इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी और आपको पूरे दिन के लिए ऊर्जा भी मिलेगी।
(साई फीचर्स)
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.