रेलवे ट्रैक पर बसा मार्केट

 

 

आप सभी लोगो ने सडको के किनारे फुटपाथ पर लगे हुए ऐसे बाजार तो देखे होंगे जो की सडको को आधा कवर कर लेते है, पर क्या आपने कभी ऐसे मार्केट के बारे में सुना है जो की रेलवे ट्रैक पर लगता है और जिस ट्रैक् पर से दिन में कई बार ट्रेन गुजरती है। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे ही बाजार की सैर पर ले चलते है। इस बाजार का नाम है द मेकलॉग फुड मार्केट और ये थाईलैंड में है।

द मेकलॉग फुड मार्केट बहुत ही तंग मार्केट में से हो के गुजरता है ये इतना तंग है की कोई भी यात्री ट्रेन में से फल और सब्जी उठा सकता है।

पूरा मार्केट रेलवे ट्रैक पर ही लगा हुआ है, पर दुकानदारो को ट्रेनों के टाइम टेबल का पता है, इसलिए जेसे ही ट्रेन के आने का टाइम होता है वेसे ही दुकानदार अपना पूरा सामान ट्रैक पे से हटा लेते है और ट्रेन के जाते ही वापस लगा देते है। ऐसा पुरे दिन में 8 बार होता है।

द मेकलॉग फुड मार्केट इतना अधिक लोकप्रिय हो चूका है की यहाँ पर आने वाले पर्यटकों की संख्या यहाँ पर आने वाले कस्टमरो से अधिक होती है। यह मार्केट ठंदहावा से 72 किलोमीटर दूर साउथ- वेस्ट में है।

यह बेंकॉक का एक धीमा रेलवे ट्रैक है यहाँ पर ट्रेन 30 किलोमीटर एवरेज स्पीड से चलती है। इस ट्रैक पर कोई सिग्नल भी नहीं है।

अधिकतर लोग इस ट्रैक की तुलना एक मूवी सेट से करते है। इस मार्केट को घुमने का सही समय ट्रेन आने के तुरंत पहले का होता है। जेसे ही ट्रेन के आने का समय होता है मार्केट का समेटना शुरू हो जाता है और ट्रेन के जाते ही मार्केट वापस पहले जैसा हो जाता है। यहाँ पर ट्रेन भी बिना किसी हॉर्न के ही आती है।

(साई फीचर्स)