(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। अंततः बैनगंगा तट पर कुम्हारों को मिट्टी निकालने के विवाद का पटाक्षेप हो गया। नगर निरीक्षक, राजस्व विभाग एवं सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा मध्यस्था किये जाने के बाद यह मामला सुलझा लिया गया है।
ज्ञातव्य है कि मिट्टी से बने बर्तन आदि बनाकर जीविकोपार्जन करने वाले मजदूरों को हर साल बैनगंगा के तट पर निश्चित स्थान पर अस्थायी तौर पर जगह आवंटित की जाती है। इस बार इस स्थान पर कुछ दबंगों के द्वारा कब्जा कर खेती करने से विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी थी।
लगभग डेढ़ माह से यह विवाद चल रहा था। इस मामले की शिकायत जन सुनवायी में किये जाने के बाद लखनादौन के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकुर मेश्राम के द्वारा मौका मुआयना किया जाकर इस स्थान से कब्जा धरियों को हटाने के निर्देश दिये गये थे।
बुधवार को इस समस्या का वैकल्पिक निराकरण कर दिया गया है। बताया गया है कि जो जगह कुम्हारों को आवंटित की गयी है उस स्थान का विवाद आचार संहिता की समाप्ति के उपरांत निपटाने की बात अधिकारियों के द्वारा कही गयी है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.